होम विदेश कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने पर बनी सहमति, ट्रंप ने...

कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने पर बनी सहमति, ट्रंप ने कहा- ऊर्जा क्षेत्र में हजारों नौकरियां बचेंगी

रूस और सऊदी अरब के विवाद तथा कोरोनावायरस महामारी के कारण गिरी मांग से कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गयी हैं.

साऊदी अरामको प्लांट | फोटो: नयनिमा बासु

नई दिल्ली: कच्चे तेल के शीर्ष उत्पादक देश कीमतों में तेजी लाने के लिये उत्पादन में कटौती करने पर सहमत हो गये हैं.

कुवैत के तेल मंत्री खालिद अल-फदेल ने रविवार को ट्विटर कर कहा, ‘हम उत्पादन में कटौती करने पर सहमति बनने की घोषणा करते हैं. ओपेक तथा अन्य उत्पादक देश एक मई से दैनिक उत्पादन में एक करोड़ बैरल की कटौती करेंगे.’

उल्लेखनीय है कि रूस और सऊदी अरब के विवाद तथा कोरोनावायरस महामारी के कारण गिरी मांग से कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गयी हैं.

ट्रम्प ने तेल समझौते के लिए रूस के राष्ट्रपति और सऊदी के क्राउन प्रिंस को कहा शुक्रिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन और सऊदी के क्राउन प्रिंस (युवराज) मोहम्मद बिन सलमान अल सौद को तेल समझौता करने के लिए शुक्रिया अदा किया.

वैश्विक ऊर्जा बाजारों को स्थिर करने के लिए तेल उत्पादक देशों के साथ समझौता किया गया है. ट्रम्प ने इन दोनों नेताओं से फोन पर बातचीत की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ट्रम्प ने रूस और सऊदी अरब द्वारा वैश्विक ऊर्जा और वित्तीय बाजार में स्थिरता लाने के लिए तेल उत्पादन कम करने की उनकी प्रतिबद्धता का स्वागत किया.


यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी में बाजार का पीछे हटना और राज्यसत्ता की वापसी


व्हाइट हाउस ने कहा कि फोन पर ट्रम्प ने उन्हें एक-दूसरे और तेल उत्पादक अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए शुक्रिया कहा.

कच्चे तेल के शीर्ष उत्पादक देश कीमतों में तेजी लाने के लिये उत्पादन में कटौती करने पर सहमत हो हुए हैं.

टम्प ने समझौते की सराहना करते हुए इसे ‘सभी के लिए बेहतरीन समझौता’ बताया.

ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘ओपेक प्लस के साथ एक बड़ा समझौता हुआ. अमेरिका में ऊर्जा के क्षेत्र में इससे हजारों नौकरियां बचेंगी. मैं इसके लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान का शुक्रिया करना चाहता हूं.. ओवल कार्यालय से अभी उनसे फोन पर बात की. सभी के लिए यह एक बेहतरीन समझौता है.’

Exit mobile version