होम विदेश कार्बन तटस्थता का चीन का लक्ष्य आसान नहीं, शी चिनफिंग ने अधिकारियों...

कार्बन तटस्थता का चीन का लक्ष्य आसान नहीं, शी चिनफिंग ने अधिकारियों से कहा

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 25 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अधिकारियों से चीन की कार्बन अवशोषण और कार्बन तटस्थता प्रतिबद्धताओं को लागू करने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हरित लक्ष्य आसान नहीं है, क्योंकि उत्सर्जन में कटौती से उत्पादन में गिरावट नहीं होनी चाहिए।

दुनिया के सबसे बड़े प्रदूषक चीन ने पिछले साल 2030 से पहले कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को प्रति वर्ष कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को एक कार्य योजना सौंपी थी। योजना के अनुसार, गैर-जीवाश्म ऊर्जा खपत का हिस्सा लगभग 25 प्रतिशत होगा और सकल घरेलू उत्पाद की प्रति इकाई कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन 2005 के स्तर की तुलना में 65 प्रतिशत से अधिक कम हो जाएगा।

शी ने सोमवार को सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के उच्चाधिकार प्राप्त राजनीतिक ब्यूरो को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों को कार्बन अवशोषण और कार्बन तटस्थता कार्य को आगे बढ़ाने के लिए देश की स्थिति और कार्यों का गहराई से विश्लेषण करना चाहिए और सत्तारूढ़ दल द्वारा किए गए निर्णयों व व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए ठोस प्रयास करना चाहिए।

शी ने 2020 में घोषणा की थी कि चीन 2030 से पहले कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को प्रतिवर्ष कम करने का प्रयास करेगा और 2060 से पहले कार्बन तटस्थता हासिल करने की कोशिश करेगा।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version