होम देश हिंदू नेता की हत्या की साजिश रचने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार,...

हिंदू नेता की हत्या की साजिश रचने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, भाजपा-कांग्रेस के बीच वार-पलटवार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

अहमदाबाद, पांच मई (भाषा) गुजरात के मंत्री हर्ष सांघवी ने पाकिस्तान और नेपाल में अपने आकाओं के आदेश पर एक हिंदू नेता की हत्या करने और भाजपा विधायक को धमकी देने की साजिश रचने के आरोप में एक मौलवी की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी दल को ऐसे व्यक्तियों को ‘‘प्रेरित’’ नहीं करना चाहिए।

भाजपा नेता की टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि सत्तारूढ़ दल अपराधों को नियंत्रित करने में अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रहा है।

सूरत पुलिस ने शनिवार को मौलवी सोहेल अबुबकर तिमोल (27) को पाकिस्तान और नेपाल में बैठै आकाओं के साथ मिलकर सूरत में एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या समेत सुदर्शन टीवी के मुख्य संपादक, पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और तेलंगाना विधायक राजा सिंह को धमकी देने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया।

सांघवी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि आपको कई राजनीतिक अवसर मिलेंगे लेकिन उसके जैसे मौलवियों को बचाना पाप है। इस प्रकार के मौलवियों को प्रेरित करना पाप है। कांग्रेस को इस दिशा में अपना अप्रत्यक्ष प्रयास करना बंद करना चाहिए।’’

इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल मंच की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा ने हर चीज का दोष उनकी पार्टी पर मढ़ने की आदत बना ली है।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version