होम विदेश यूरोपीय संघ में आज निकल जाएगा ब्रिटेन, पीएम जॉनसन बोले- हो रही...

यूरोपीय संघ में आज निकल जाएगा ब्रिटेन, पीएम जॉनसन बोले- हो रही है नयी शुरूआत

यूरोपीयन यूनियन से अलग होने के एक घंटे पहले टेलीविजन के जरिए जॉनसन देश को संबोधित करेंगे और ब्रेक्जिट को ‘एक अंत नहीं बल्कि शुरुआत बताएंगे.’

बोरिस जॉनसन | चित्रण : सोहम सेन/ दिप्रिंट

लंदन:  यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य के रूप में ब्रिटेन का शुक्रवार को आखिरी दिन है. आधिकारिक रूप से ब्रिटेन शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ से बाहर हो जाएगा.

देश में ब्रेक्सिट को लेकर जनमत संग्रह के करीब साढे तीन साल बाद ब्रिटेन अलग हो रहा है. वर्ष 1973 में वह यूरोपीय संघ में शामिल हुआ था. जनमत संग्रह में 48 के मुकाबले 52 प्रतिशत लोगों ने इस समूह से अलग होने को लेकर मतदान किया था .

ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग होने वाला पहला देश बन गया है और समूह के कई सदस्य इसे निराशाजनक दिन मान रहे हैं.

ब्रसेल्स में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय संघ आयोग की नेता उर्सला वोन डेर लेयेन इस कवायद की पहली रूपरेखा तय करेंगे .

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पूर्वोत्तर इंग्लैंड के संडरलैंड में सुबह अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक करने वाले हैं .

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ईयू से अलग होने के एक घंटे पहले टेलीविजन के जरिए जॉनसन देश को संबोधित करेंगे और ब्रेक्जिट को ‘एक अंत नहीं बल्कि शुरुआत बताएंगे.’

प्रधानमंत्री के कार्यालय के मुताबिक वह राष्ट्र में इसे बदलाव और पुनरूत्थान का पल बताएंगे .

Exit mobile version