होम विदेश ब्रिटेन ने पुतिन के खिलाफ भारत समेत ‘व्यापक गठबंधन’ बनाने का किया...

ब्रिटेन ने पुतिन के खिलाफ भारत समेत ‘व्यापक गठबंधन’ बनाने का किया आह्वान

(अदिति खन्ना)

लंदन, दो मार्च (भाषा) ब्रिटेन ने यू्क्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमलों के खिलाफ ‘‘हरसंभव रूप से व्यापक गठबंधन’’ बनाने का आह्वान किया जिसमें भारत भी शामिल हो।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की जा सकती है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री यूक्रेन के शहरों पर पुतिन के हमलों की ‘‘सार्वभौमिक निंदा’’ करने के लिए दुनियाभर के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं।

प्रवक्ता ने यूक्रेन में चल रहे संकट पर भारत के लिए ब्रिटेन के संदेश के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पुतिन जो कदम उठा रहे हैं, हम उसके खिलाफ जितना संभव हो उतना व्यापक गठबंधन बनाना चाहते हैं।’’

भाषा गोला वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version