होम देश केरल में डीवाईएफआई ने लगाया वामपंथी महिला राजनेताओं को डराने धमकाने का...

केरल में डीवाईएफआई ने लगाया वामपंथी महिला राजनेताओं को डराने धमकाने का आरोप

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

तिरुवनंतपुरम, दो मई (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) की युवा शाखा ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केरल में वामपंथी दलों की महिला राजनेताओं को ‘एक अराजक समूह’ ने इंटरनेट के माध्यम से डराया-धमकाया है।

डीवाईएफआई ने कांग्रेस पर इस ‘अराजक समूह’ का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई के नेता और राज्यसभा सदस्य ए ए रहीम ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता के के शैलजा, विधायक और तिरुवनंतपुरम के महापौर आर्य राजेंद्रन के साथ कांग्रेस और युवा कांग्रेस के समर्थक साइबर क्षेत्र में अत्यधिक अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।

रहीम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी को लगता है कि लाल झंडा थामने वाली महिलाओं को इस तरह आसानी से निशाना बनाया जा सकता है तो यह उसकी अपनी सोच है। उन्हें निशाना इसलिए बनाया गया क्योंकि वे वामपंथी हैं। उनके साथ बहुत अभद्रता की गई।’’

उन्होंने इस तरह के हमलों को केरल की संस्कृति के खिलाफ बताया।

उन्होंने कहा ‘‘ वे सोचते हैं कि वामपंथी महिला राजनेताओं (शैलजा और राजेंद्रन) को इस तरह के साइबर हमले करके खत्म कर देंगे। हम इसके खिलाफ राजनीतिक तरीके से लड़ेंगे। वे (महिलाएं) जानती हैं कि उनकी राजनीतिक विचारधारा की वजह से उनपर हमला किया जा रहा है।’’

वडकारा लोकसभा सीट से वामपंथी उम्मीदवार शैलजा का आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के कार्यकर्ता उनपर साइबर हमले कर रहे हैं। इन आरोपों पर अभी तक कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बीते सप्ताह तिरुवनंतपुरम में केरल राज्य परिवहन निगम की एक बस के चालक के साथ विवाद होने के बाद महापौर राजेन्द्रन की साइबर जगत में खासी आलोचना की गई थी।

भाषा मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version