होम विदेश जी20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति बाइडन ने चीनी समकक्ष से मुलाकात...

जी20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति बाइडन ने चीनी समकक्ष से मुलाकात की

(अश्विनी तलवार)

बाली 14 नवंबर (भाषा) करीब दो साल पहले अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक की।

जी20 शिखर सम्मेलन से इतर यह बैठक दोनों महाशक्तियों के बीच बढ़ते आर्थिक और सुरक्षा तनाव के बीच हो रही है।

इंडोनेशिया के एक लग्जरी रिसॉर्ट होटल में अमेरिका और चीनी झंडों की कतार की पृष्ठभूमि में मुलाकात के दौरान शी और बाइडन ने एक दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। दोनों नेताओं ने मास्क नहीं लगा रखा था। दोनों नेता यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं।

बातचीत की शुरुआत में बाइडन ने कहा कि वह शी के साथ संचार के रास्ते खुले रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से आपके और मेरे बीच संचार की लाइनें खुली रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं…।”

उन्होंने कहा, “मेरे विचार से यह दिखाने की साझेदारी हमारे दोनों देशों के नेता साझा करते हैं कि चीन और अमेरिका अपने मतभेदों का प्रबंधन कर सकते हैं, प्रतिस्पर्धा को संघर्ष के करीब जाने से रोक सकते हैं और तत्कालिक वैश्विक मुद्दों पर एक साथ काम करने के तरीके ढूंढ सकते हैं जिनके लिए हमारे पारस्परिक सहयोग की आवश्यकता होती है।”

वहीं शी ने कहा कि दुनिया उनके और राष्ट्रपति बाइडन के बीच हो रही बैठक पर ध्यान दे रही है।

सीएनएन ने शी को उद्धृत करते हुए लिखा, “वर्तमान में चीन-अमेरिका संबंध ऐसी स्थिति में है कि हम सभी इसकी बहुत परवाह करते हैं क्योंकि यह हमारे दोनों देशों और लोगों का मौलिक हित नहीं है, और यह वह नहीं है जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय हमसे उम्मीद करता है।”

एक अनुवादक के जरिये बात करते हुए उन्होंने कहा, “दो प्रमुख देशों के नेताओं के रूप में हमें अमेरिका-चीन संबंधों के लिए सही दिशा निर्धारित करने की आवश्यकता है। हमें आगे बढ़ने वाले द्विपक्षीय संबंधों के लिए सही दिशा खोजने और संबंधों को ऊपर उठाने की जरूरत है।”

शी ने कहा, “दुनिया को उम्मीद है कि चीन और अमेरिका रिश्ते को ठीक से संभाल लेंगे। हमारी बैठक ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है, इसलिए हमें विश्व शांति के लिए और अधिक आशा लाने के लिए, वैश्विक स्थिरता के लिए अधिक विश्वास लाने और सबके विकास के लिए मजबूत प्रोत्साहन लाने के वास्ते सभी देशों के साथ काम करने की जरूरत है।”

चीनी नेता ने कहा कि वह चीन-अमेरिका संबंधों और प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर, रणनीतिक महत्व के मुद्दों पर बाइडन के साथ विचारों का “स्पष्ट और गहन” आदान-प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

दुनिया भर की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं-विकसित व उभरती अर्थव्यवस्थाएं- के नेताओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये बाइडन रविवार को यहां पहुंचे थे जबकि शी सोमवार दोपहर बाद यहां पहुंचे।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version