होम खेल राणा की हाई परफॉर्मेंस कोच के रूप में एनआरएआई में वापसी, जीतू...

राणा की हाई परफॉर्मेंस कोच के रूप में एनआरएआई में वापसी, जीतू भी बने कोच

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने दिग्गज निशानेबाज जसपाल राणा को शनिवार को 25 मीटर पिस्टल का हाई परफार्मेंस कोच नियुक्त किया जबकि जीतू राय को 10 मीटर एयर पिस्टल का कोच बनाया गया है।

देश में निशानेबाजी की सर्वोच्च खेल संस्था एनआरएआई ने यहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में अपनी शासी निकाय की बैठक के दौरान कई पूर्व निशानेबाजों को राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया।

हाल में द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाली दीपाली देशपांडे को मुख्य कोच (राइफल) के रूप में भी नियुक्त किया गया है।

कुल मिलाकर कोचिंग टीम में 16 नए सदस्य नियुक्त किए गए हैं जबकि 19 सदस्यों को बरकरार रखा गया है। इनमें एक समन्वयक (अमर जंग सिंह) और बधिर निशानेबाजों के लिए दो कोच (प्रीति शर्मा और अनुजा जंग) शामिल हैं।

जिन प्रमुख नामों को राष्ट्रीय टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है उनमें दिग्गज पिस्टल निशानेबाज जीतू (10 मीटर एयर पिस्टल), पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा घाटकर (10 मीटर एयर राइफल), पेम्बा तमांग (25 मीटर पिस्टल), अमरिंदर चीमा (स्कीट) और वर्षा तोमर (ट्रैप) शामिल हैं।

मनशेर सिंह और रौनक पंडित को भी क्रमशः शॉटगन और पिस्टल निशानेबाजी के लिए हाई परफार्मेंस निदेशक नियुक्त किया गया है।

राणा के अलावा जिन अन्य को हाई परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया गया है उनमें डी.एस. चंदेल (एयर राइफल), अनवर सुल्तान (ट्रैप) और मनोज कुमार (50 मीटर राइफल) शामिल हैं।

अनुभवी विक्रम चोपड़ा (शॉटगन) और समरेश जंग (पिस्टल) को अपने पदों पर बरकरार रखा गया है।

बैठक में भारतीय निशानेबाजी लीग को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले किए गए। इनमें हॉकी इंडिया की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेना नॉर्मन को लीग का सलाहकार नियुक्त किया जाना भी शामिल है।

राणा अपने जमाने के दिग्गज पिस्टल निशानेबाज रहे हैं। उन्होंने 2006 में एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। पिछले साल ओलंपिक में मनु भाकर ने उनकी निगरानी में ही दो पदक जीत पर भारतीय खेलों में इतिहास रचा था।

भाषा पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version