होम खेल गुलवीर सिंह ने 3000 मीटर इंडोर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, विश्व रिकॉर्ड...

गुलवीर सिंह ने 3000 मीटर इंडोर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, विश्व रिकॉर्ड पर नजरें

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) हांगझोउ एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह ने सत्र की शानदार शुरूआत करते हुए बोस्टन में बीयू डेविड हेमेरी वेलेंटाइन इंविटेशनल टूर्नामेंट में पुरूषों का 3000 मीटर इंडोर रेस का 16 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा ।

सेना के 26 वर्ष के धावक ने सात मिनट 38.26 सेकंड का समय निकाला । उन्होंने सुरेंदर सिंह का 2008 में बनाया सात मिनट 49 . 47 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा ।

सुरेंदर अब कोच हैं ।

गुलवीर की नजरें अब विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में पुरूषों के 10000 मीटर के लिये क्वालीफाई करने पर लगी है जिसमें 27 मिनट प्रवेश मार्क है ।

उन्होंने एशियाई खेलों में 10000 मीटर में कांस्य पदक जीता था ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version