होम 2019 लोकसभा चुनाव पीएम मोदी बोले- पाक ने सीमा पर तैनाती की, हम हवाई रास्ते...

पीएम मोदी बोले- पाक ने सीमा पर तैनाती की, हम हवाई रास्ते से घुस गए

पीएम मोदी ने नोएडा सिटी सेंटर से विस्तारित जगह तक चलने वाली मेट्रो के लिए लोगों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा देश सच में बदल रहा है.

नोएडा: चुनावी मौसम में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा में हुए ब्लू लाइन मेट्रो के विस्तार का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा देश सच में बदल रहा है. पीएम ने कहा कि नोएडा की पहचान अब नौकरी देने वाली जगह के तौर पर होती है और भारत मोबाइल बनाने के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है जिसकी वजह से रोज़गार के अवसर पैदा हुए हैं. उन्होंने इसका श्रेय नोएडा को दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर हुई एयरस्ट्राइक का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सीमा पर तैनाती की थी, हम ऊपर से चले गए.

उन्होंने नोएडा सिटी सेंटर से विस्तारित जगह तक चलने वाली मेट्रो के लिए लोगों को बधाई दी और कहा कि यहां की कनेक्टिविटी को और सुधारने के लिए जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है. इससे जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं को तेज़ गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. अब नोएडा वालों को सफर के लिए दिल्ली जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट यूपी के लिए एक स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा.

साथ ही पीएम ने कहा कि उड़ान योजना के तहत कुछ दिनों में बरेली से भी उड़ानें शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और टीयर- 2 और टीयर- 3 के शहर एयर कनेक्टिविटी के साथ जुड़े हैं जिनसे इनकी अर्थव्यवस्था को बल मिला है.

उन्होंने मॉडर्न थमर प्लांट की बात करते हुए खुर्जा और बक्सर का नाम लिया और कहा कि जब ये दोनों प्लांट तैयार हो जाएंगे तो यूपी और बिहार के लोगों को बिजली की दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने ये भी कहा कि इससे मिलने वाली बिजली से राज्य में आने वाले उद्योगों को दिक्कत नहीं होगी.

इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार को पिछली सरकारों से बेहतर बताते हुए पिछली सरकारों की आलोचना भी की. उन्होंने पिछली सरकारों पर उर्जा क्षेत्र की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि उन्होंने चार अलग-अलग स्तरों पर काम किया है जिनमें प्रोडक्शन (उत्पादन), ट्रांसमिशन (हस्तांतरण), डिस्ट्रीब्यूशन (वितरण) और कनेक्शन (संपर्क) शामिल हैं.

Exit mobile version