होम 2019 लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव 2019: ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद’ होगा भाजपा का चुनावी ‘फोकस’

लोकसभा चुनाव 2019: ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद’ होगा भाजपा का चुनावी ‘फोकस’

भाजपा ने हाल ही में अपने सभी सांसदों को एक 20 पेज का फार्मेट भेजा है. इस फार्मेट में उनसे कई महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है.

bjp
शुक्रवार शाम को केंद्रीय भाजपा कार्यालय में संसदीय दल की बैठक हुई/ ट्विटर हैंडल भाजपा

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. एक ओर जहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने भी पार्टी उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है.

इसी सिलसिले में भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुक्रवार शाम को हुई. यह बैठक करीब तीन घंटे चली. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री रामलाल सहित संसदीय समिति के सदस्य मौजूद थे.

बैठक के बाद पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के साथ चुनावी गठबंधन पर मोहर लगाई गई है. इस गठबंधन के तहत भाजपा झारखंड की 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं एक सीट पर आजसू के प्रमुख सुदेश महतो प्रत्याशी हो सकते है.

भाजपा ने हाल ही में अपने सभी सांसदों को एक 20 पेज का फार्मेट भेजा है. इस फार्मेट में उनसे कई महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है. इस फार्मेट में सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में चल रही केंद्र की पांच सफल योजनाओं की जानकारी मांगी है और विवरण मांगा है. इसके अलावा मजबूत विपक्षी पार्टियों की जानकारी के अलावा जातीय समीकरण का पूरा ब्योरा मांगा है. वहीं सांसदों का नमो एप का फीडबैक भी देखेगी.

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने संगठन के लिए काम किया है.उन्हें भी टिकट देने और 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के नेताओं को टिकट देने को लेकर चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार उम्मीदवार घोषित होने के बाद पीएम मोदी अपना चुनावी दौरा शुरू कर देंगे, एक दिन में वह अलग-अलग राज्यों में तीन से चार रैलियों को संबोधित करेंगे.

इस बार पार्टी का मुख्य फोकस ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद’ होगा. राज्यसभा और राज्यों के विधानसभा के विधायकों को लोकसभा चुनाव में टिकट दे या नहीं इस पर भी चर्चा होने की बात सामने आई है.बताया जाता है कि पार्टी जल्द ही अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.

Exit mobile version