होम राजनीति राहुल गांधी के खिलाफ ममता के तंज पर कांग्रेस ने कहा- व्यक्तिगत...

राहुल गांधी के खिलाफ ममता के तंज पर कांग्रेस ने कहा- व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा BJP की मदद करेगा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से दिन में मुलाकात के दौरान बनर्जी ने कहा कि अब ‘कोई संप्रग’ नहीं है.

कांग्रेस के झंडे | प्रतिनिधि छवि | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | छाप
कांग्रेस के झंडे | प्रतिनिधि छवि | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट

मुंबई: कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह राजनीति पार्टी जो सिर्फ अपने बारे में सोचती है वह भाजपा को नहीं हरा सकती.

कांग्रेस ने यह भी कहा कि ऐसा प्रदर्शन अनुपयोगी साबित होगा और यह केंद्र की भाजपा नीत सरकार की मदद करेगा.

दिन में एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि राजनीति के लिए लगातार प्रयास आवश्यक है. राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा था, ‘आप ज्यादातर समय विदेश में नहीं रह सकते हैं.’

नागरिक समूह के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने विपक्ष को दिशा दिखाने के लिए सिविल सोसायटी के प्रतिष्ठित लोगों की एक सलाहकार समिति गठित करने की सलाह कांग्रेस को दी थी, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से दिन में मुलाकात के दौरान बनर्जी ने कहा कि अब ‘कोई संप्रग’ नहीं है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बनर्जी का नाम लिए बगैर उनपर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा और केंद्र सरकार के ‘अत्याचार’ के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है उसे पूरा देश जानता है.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘राहुल गांधी की प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आलोचना करके कोई भी पार्टी भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ सकती है, खास तौर से अगर वह अपने राजनीतिक फायदों और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के बारे में सोच रही है तो. कांग्रेस देश और लोकतंत्र के लिए एकमात्र विकल्प है.’

थोराट ने कहा कि कांग्रेस ने निडर होकर पिछले सात साल से राहुल गांधी के नेतृत्व में भाजपा का मुकाबला किया है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा और अन्य दलों ने उनपर (राहुल) और उनके परिवार के खिलाफ निजी हमले किए हैं. उनकी छवि खराब करने के लिए अभियान चलाए गए, लेकिन राहुल गांधी पीछे नहीं हटे.’


यह भी पढ़ें: राजनीति को कई मायनों में बदल सकता है मेटावर्स लेकिन अभी इसके सामने कई चुनौतियां हैं


 

Exit mobile version