होम 2019 लोकसभा चुनाव नवीन पटनायक का लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में महिलाओं को 33%...

नवीन पटनायक का लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में महिलाओं को 33% ‘आरक्षण’

2019 लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने एक बड़ी घोषणा की है.

naveen-patnaik
नवीन पटनायक की फाइल फोटो | फेसबुक

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) लोकसभा चुनाव में 33 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी.

ओडिशा राज्य के केंद्रपाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के मामले में ओडिशा पूरे भारत को रास्ता दिखाएगा. पटनायक ने यह भी कहा कि केंद्रपाड़ा में आकर उन्हें बेहद खुशी हुई है. चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को टिकट में 33 फीसदी आरक्षण का कार्ड खेलते हुए अन्य दलों के सामने एक चुनौती पेश की है

गौरतलब है कि पटनायक संसद और विधानसभा में महिलाओं के आरक्षण पर अपनी बात लगातार रखते रहे हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए विरोधी दलों के लिए पटनायक का ये कदम कड़ी चुनौती जैसा माना जा रहा है. महिला सशक्तीकरण का मामला सभी राष्ट्रीय पार्टियां उठाती रहती हैं. लेकिन संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

गौरतलब है कि नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक ने ओडिशा में स्थानीय निकायों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया था. नवीन पटनायक दावा करते हैं कि 2011 में इस 33 फीसदी आरक्षण को उन्होंने 50 फीसदी तक पहुंचाया है.

Exit mobile version