होम राजनीति ‘दंगाई चाहिए तो भाजपा को वोट देना और स्कूल, अस्पताल चहिए तो...

‘दंगाई चाहिए तो भाजपा को वोट देना और स्कूल, अस्पताल चहिए तो मुझे’, कर्नाटक में BJP पर बरसे केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में गुंडे, लुच्चे, लफ़ंगे, जाहिल, बलात्कारी एक ही पार्टी में जाते हैं - BJP ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

अरविंद केजरीवाल और कर्नाटक के बेंगलुरू में जमा हुई भीड़ | आप के ट्विटर हैंडल से.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कर्नाटक में किसानों और लोगों को संबोधित कर रहे हैं. केजरीवाल ने इस दौरान तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के संघर्ष की तारीफ की.

केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में गुंडे, लुच्चे, लफ़ंगे, जाहिल, बलात्कारी एक ही पार्टी में जाते हैं – BJP ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में दंगे हो रहे हैं और सब जानते हैं कौन करा रहा है ये देंगे. इस देश के लोग दंगे नहीं, शांति चाहते हैं. अगर आपको दंगाई चाहिए तो उनको Vote दे देना और अगर आपको School/Hospital चाहिए तो मुझे वोट दे देना.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’75 साल की आजादी के बाद भी किसानों का बुरा हाल है. देशभर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. छोटा किसान इतना गरीबी में जीता है कि किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता है. देश की 45% आबादी खेती पर निर्भर है ये आबादी अगर ठान ले तो बड़ी से बड़ी सरकार को गिरा सकती है.’

आप संयोजक ने बेंगलुरु में कहा कि, ‘रावण की तरह केंद्र सरकार को भी अहंकार था, उन्होंने 3 कृषि कानून पास किए. सरकार को बहुत समझाया किसानों से मत उलझो लेकिन सरकार नहीं मानी. अंत में 13 महीनों के संघर्ष के बाद कानून वापस लेने पड़े. मैं किसानों के संघर्ष को सलाम करता हूं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि, ‘इन(सरकार) लोगों को मैंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करो तो इन्होंने कहा कि सरकार बनाओ और खुद खत्म करो. हमने चुनाव लड़ा, पहले दिल्ली में सरकार बनी फिर पंजाब में बनी और अब कर्नाटक में सरकार बनानी है.

इस दौरान जाने-माने किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर ने आप में शामिल हुए, जिनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

केजरीवाल ने कहा कि कर्नाटक में पिछली सरकार 20% वाली सरकार थी, अब वाली 40% की सरकार है दिल्ली में एक कट्टर ईमानदार सरकार है जो एक पैसे की रिश्वत नहीं लेती, इसका सर्टिफिकेट मैं पीएम मोदी से लेकर आया हूँ. पीएम ने CBI, IT की Raid करवाई लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.

आप संयोजक ने कहा कि पूरे देश में दंगे हो रहे हैं. कौन सी पार्टी करा रही है दंगे. सारे लोग जानते हैं कि कौन करा रहा दंगे. हमें गुडांगर्दी नहीं आती. स्कूल, अस्पताल देना, बिजली, पानी देना आता है. आपको गुंडागर्दी चाहिए तो उन्हें (बीजेपी) को वोट देना और कट्टर ईमानदार सरकार चाहिए तो हमें वोट देना.

केजरीवाल ने कहा कि देश के आम आदमी को मत ललकारो. ये जो आम आदमी बैठा है न ये आम आदमी बहुत ताकतवर है. जिस दिन ये आदमी खड़ा हो गया, किसान खड़ा हो गया बड़े-बड़े सिंहासन हिल जाएंगे.

Exit mobile version