होम राजनीति 12 दिसंबर को दोबारा शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, कहा, ‘जनता ने देश...

12 दिसंबर को दोबारा शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, कहा, ‘जनता ने देश विरोधी तत्वों को नकार दिया’

गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा, ‘गुजरात की जनता समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही विकास कार्य कर सकती है. गुजरात की जनता को बहुत बहुत धन्यवाद.'

चुनाव जीतने के बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल | फोटो: ANI

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जनता ने देश विरोधी ताकतों को नकार दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गुजरात की जनता को सिर्फ विकास चाहिए और उसने विकास के नाम पर ही वोट दिया है.’

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प जनकल्याण है. जनता ने पीएम मोदी के विकास कार्य पर विश्वास जताते हुए वोट दिया.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

12 दिसंबर को शपथ ग्रहण

गुजरात विधानसभा जीतने के बाद भाजपा ने शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया है. गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को विधानसभा में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी हिस्सा लेंगे.

गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा, ‘गुजरात की जनता समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही विकास कार्य कर सकती है. गुजरात की जनता को बहुत बहुत धन्यवाद. गुजरात में दूसरे राजनीतिक दलों ने बड़ी-बड़ी योजनाएं लाई थी क्योंकि उन्हें पता था कि वो जीतेंगे नहीं. अब जनता का विश्वास बनाए रखने की जिम्मेदारी जीते हुए जनप्रतिनिधियों की है.

गुजरात की जनता को नमन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद जी के नेतृत्व और जेपी नड्डा जी की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल जी और अथक परिश्रम करने वाले गुजरात भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को चरितार्थ करने वाली नरेंद्र मोदी जी की भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है. इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं.’

अमित शाह ने लिखा, ‘गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये. यह नरेंद्र मोदी जी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.’


यह भी पढ़ें: शुरुआती रुझानों के मुताबिक भाजपा को गुजरात में स्पष्ठ रूप से बहुमत, हिमाचल में करीबी लड़ाई


Exit mobile version