होम राजनीति पंजाब में सियासी घमासान के बीच गृह मंत्री अमित शाह से मिलने...

पंजाब में सियासी घमासान के बीच गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे पूर्व CM अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बने. गृह मंत्री अमित शाह से अमरिंदर सिंह की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

news on politics
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, फाइल फोटो | फेसबुक

नई दिल्लीः पंजाब में चल रही उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंच गए हैं. इस सियासी घमासान के बीच तमाम राजनीतिक पंडित कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं.

पिछले कई महीनों से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और उनके बीच शीत युद्ध की स्थिति बनी हुई थी. हाल ही में सिद्धू को पंजाब के प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया था. इसके बाद अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह पर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया.

हालांकि, सिद्धू पंजाब के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे से जुड़े घटनाक्रम को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है. लेकिन, अभी सिद्धू के त्यागपत्र पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार को ‘तमाशा’ बना दिया गया है और उन्होंने नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से अपने मंत्रिमंडल से ‘दागी’ मंत्रियों को तुरंत हटाने का आग्रह किया.

केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से बरगाड़ी के बेअदबी मामले में कार्रवाई सहित उनके पूर्ववर्ती द्वारा किए गए वादों पर कदम उठाने को कहा.


यह भी पढ़ेंः ‘लड़ूंगा और अड़ूंगा’ इस्तीफे के बाद सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी तो कांग्रेस के नेता बोले- ‘विश्वासघात’ से कम नहीं


 

Exit mobile version