होम राजनीति पाकिस्तान से बातचीत किए बिना हम शांति से नहीं रह सकते, हमसे...

पाकिस्तान से बातचीत किए बिना हम शांति से नहीं रह सकते, हमसे यह लिखवा लीजिए: फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अबदुल्ला ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां (जम्मू-कश्मीर में) सियालकोट (पाकिस्तान) से चाय पीने आते.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित अपने आवास पर, प्रतीकात्मक तस्वीर/ प्रवीण जैन/दिप्रिंट

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए जोर देते हुए कहा कि ‘जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करते, तब तक हम कभी जम्मू-कश्मीर में शांति से नहीं रह सकते.’

उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां (जम्मू-कश्मीर में) सियालकोट (पाकिस्तान) से चाय पीने आते.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम वहां (सियालकोट) जाते. पहले ऐसा होता था. आजादी से पहले लोग ट्रेनों में आते थे.’

उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आज भी विश्वास के साथ कहता हूं, जब तक आप (भारत) पाकिस्तान से बात नहीं करते और एक-दूसरे के साथ दोस्ती से हाथ नहीं मिलाते, तब तक हम कभी भी शांति से नहीं रह सकते, कभी भी. मुझसे यह बात लिखवा लीजिये.’

Exit mobile version