होम राजनीति परिवार को ‘देशद्रोही’ बताने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- दिग्विजय के स्तर...

परिवार को ‘देशद्रोही’ बताने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- दिग्विजय के स्तर तक नहीं गिर सकता

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सिंधिया ने शनिवार को अपनी पहली जनसभा संबोधित की. इसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के परिवार को ‘देशद्रोही’ करार दिया.

news on politics
महाराष्ट्र चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया, फाइल फोटो | ब्लूमबर्ग

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘विश्वासघाती’ कहे जाने के एक दिन बाद सिंधिया ने कहा कि वह कांग्रेस नेता के स्तर तक नहीं गिर सकते हैं, जिन्हें इस तरह के बयान देने की आदत है.

पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया ने शनिवार को दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र राघोगढ़ में अपनी पहली जनसभा संबोधित की. इसके बाद कांग्रेस नेता सिंह ने भाजपा सांसद को ‘विश्वासघाती’ और उनके परिवार को ‘देशद्रोही’ करार दिया.

सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने रविवार रात को अशोकनगर जिले के मुंगावली में कहा, ‘ सिंह कांग्रेस के बुजुर्ग नेता हैं. उनकी तो आदत ही ऐसी है, मैं उनके बारे में कुछ कहना नहीं चाहता और ना ही उनके स्तर तक जाना चाहता हूं. जिस स्तर तक कि वह गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के इतने बुजुर्ग और परिपक्व नेता होने के बाद भी वह अगर ऐसा बोल रहे हैं, तो वह अपने अंदर की भड़ास निकाल रहे हैं. मेरी ऐसी आदत नहीं है कि इस स्तर तक जाऊं, सिंधिया परिवार का एक स्तर है और मैं उसको बनाए रखूंगा. ओसामा (बिन लादेन, अलकायदा का पूर्व सरगना) को ओसामा जी कहने वाले और धारा 370 वापस लगाए जाने की बात कहने वाले दिग्विजय सिंह यह जान लें कि कौन गद्दार है, इसका फैसला जनता करेगी.’

अशोक नगर जिले के मुंगावली कस्बे में भाजपा नेता ने कहा कि सिंह के उकसावे के बावजूद वह सिंधिया परिवार को स्तर बनाए रखेंगे.


ये भी पढ़ें- अपनी पुरानी सहयोगी ममता से ‘नाराज’ हैं केजरीवाल लेकिन TMC को फिलहाल निशाने पर नहीं लेगी AAP


Exit mobile version