होम राजनीति दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD चुनाव VVPAT मशीनों से कराए जाने के संबंध...

दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD चुनाव VVPAT मशीनों से कराए जाने के संबंध में चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

आम आदमी पार्टी दिल्ली में एमसीडी चुनावों को टाले जाने को लेकर विरोध कर रही है. उसका कहना है कि हार के डर से बीजेपी चुनावों को टाल रही है.

दिल्ली हाईकोर्ट, प्रतीकात्मक तस्वीर | Twitter: @ANI

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग और दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को एमसीडी चुनाव वीवीपीएटी वाली मशीनों से कराए जाने के संबंध में नोटिस जारी किया है. यह नोटिस आम आदमी पार्टी द्वारा दायर की गई याचिका के संबंध में किया है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनावों को टाले जाने को लेकर भी केंद्र पर सवाल उठा रही है. केजरीवाल ने एक बयान में बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा था कि, ‘समय पर एमसीडी चुनाव कराओ, हारे तो राजनीति छोड़ देंगे.’ उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी दिल्ली का नगर निगम चुनाव टालना शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुर्बानियां दीं और आज ये हार के डर से दिल्ली के नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं.

केजरीवाल ने यह भी ट्वीट किया कि बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबरा के भाग गई. हिम्मत है तो एमसीडी चुनाव टाइम पर करवा के दिखाओ.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली में तीनों नगर निगमों को मिलाकर एक करने के लिए स्वीकृति दे दी है. अब इस बिल को संसद में पेश किया जाना है. संसद में स्वीकृति के बाद दिल्ली के तीनों नगर निगम मिलकर एक हो जाएंगे. माना जा रहा है कि इसी एकीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ही अभी नगर निगम के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं.

इससे पहले साल 2012 में शीला दीक्षित की सरकार ने दिल्ली में एक नगर निगम को तोड़कर तीन नगर निगमों में परिवर्तित कर दिया था.


यह भी पढ़ेंः भाजपा में हिम्मत है तो समय पर एमसीडी चुनाव कराए और जीते, हम राजनीति छोड़ देंगे: केजरीवाल


 

Exit mobile version