होम राजनीति ‘अब्बाजान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे, राशन हजम...

‘अब्बाजान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे, राशन हजम कर जाते थे’ योगी के बयान पर बढ़ा विवाद

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की घोर सांप्रदायिकता और नफरत के अलावा किसी और एजेंडे पर चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं है और उसका सारा ‘जहर’ मुस्लिमों के प्रति होता है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ/एएनआई

गोरखपुर/लखनऊ/ नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कुशीनगर और संत कबीर नगर जिलों में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान विपक्षी दलों खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर बिना नाम लिए तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कंधा देने के लिए दो लोग भी नहीं मिलेंगे.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख का नाम लिए बिना उन्होंने आरोप लगाया, ‘अब्बाजान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे. पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था. अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था. आज जो गरीबों का राशन निगलेगा वह जेल चला जाएगा.’

सीएम के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई हैं.


य़ह भी पढ़ें: चार साल की ख़ुशी मनाने के 6 महीने बाद ही, BJP फिर कर रही है पूरे UP में योगी सरकार के 4.5 वर्ष के जश्न की तैयारी

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


‘घोर सांप्रदायिकता और नफरत’ के सहारे चुनाव लड़ना BJP का एकमात्र एजेंडा: उमर

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ‘घोर सांप्रदायिकता और नफरत’ के अलावा किसी और एजेंडे पर चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं है और उसका सारा ‘जहर’ मुस्लिमों के प्रति होता है.’

उनकी यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2017 से पहले सिर्फ ‘अब्बा जान’ कहने वालों को ही सभी राशन मिलता था.

आदित्यनाथ ने कुशीनगर में कहा, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति का कोई स्थान नहीं है…वर्ष 2017 से पहले क्या सभी राशन ले पाते थे?… पहले केवल अब्बा जान कहने वाले ही राशन हजम कर रहे थे.

उमर ने ट्वीट किया,‘ मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भाजपा की मंशा घोर सांप्रदायिकता और नफरत के अलावा किसी अन्य एजेंडे पर चुनाव लड़ने की नहीं है और उसका सारा जहर मुस्लिमों के प्रति होता है. यहां एक मुख्यमंत्री हैं जो दोबारा यह दावा कर चुनाव जीतना चाहते हैं कि मुस्लिमों ने हिंदुओं के हिस्से का पूरा राशन खा लिया.’

संत कबीर नगर में नवनिर्मित जिला जेल का उद्घाटन करने के बाद योगी ने अपने संबोधन में कहा कि संत कबीर नगर जिले को अस्तित्व में आए 24 साल हो चुके हैं लेकिन यहां राजनीति से प्रेरित परियोजनाओं की घोषणाओं के अलावा कुछ भी नहीं किया गया है. योगी ने दावा किया कि अब जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि पहले ‘माफिया’ सत्ता का संचालन करते थे और सत्‍ता इनकी शागिर्द बनकर इनके पीछे-पीछे चलती थी, लेकिन अब इनकी अवैध कमाई पर सरकारी बुल्‍डोजर चलता है तथा ये माफिया उत्तर प्रदेश की धरती छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं.

कुशीनगर और संत कबीर नगर के दौरे पर पहुंचे योगी ने ट्वीट किया, ‘राम भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. याद रखिएगा, बिच्छू कहीं भी होगा तो डसेगा.’

योगी ने रविवार को कुशीनगर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, संत कबीर नगर जिले में उन्होंने 245 करोड़ रुपये से अधिक की 122 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

कुशीनगर में योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस देश में आतंकवाद की जननी है. देश को जख्म देने वाले लोगों को बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है तो सभी का सम्मान है, आस्था का सम्मान है.’

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस बीमारी देती है, राम की आस्था का अपमान करती है और माफिया को प्रश्रय देती है लेकिन भाजपा नागरिकों को स्वस्थ करती है, भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती है और माफिया को वहां पहुंचाती है, जहां के वे हकदार होते हैं.’

उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर की पहचान बाबा तामेश्वरनाथ धाम और महान संत कबीर दास जी के साथ जुड़ी है. योगी ने कहा कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगहर में कबीर पीठ की स्थापना की और वहां काम अंतिम चरण में है तथा जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही 90 हजार पदों पर भर्ती होगी. उन्होंने कहा कि पहले ‘नौकरियां बिकती थीं’, लेकिन आज युवाओं को कौशल के आधार पर रोजगार मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर नगर के बखिरा के बर्तन उद्योग को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है.


य़ह भी पढ़ें: ‘अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट,’ यूपी के धार्मिक नगरों के लिए बसपा से ज्यादा काम किसी पार्टी ने नहीं किया- सतीश मिश्रा


 

Exit mobile version