होम राजनीति डीप फ्रीजर में कांग्रेस, विपक्षी ताकतें चाहती हैं ममता बनर्जी नेतृत्व करें:...

डीप फ्रीजर में कांग्रेस, विपक्षी ताकतें चाहती हैं ममता बनर्जी नेतृत्व करें: TMC मुखपत्र जागो बांग्ला

कांग्रेस के खिलाफ प्रशांत किशोर के ताजा ट्वीट का जिक्र करते हुए आलेख में कहा गया है कि सिर्फ चुनाव रणनीतिकार ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेता भी पार्टी नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर । टीएमसी झंडों की फाइल फोटो । एनएनआई

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने शुक्रवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि यह ‘डीप फ्रीजर’ में चली गई है क्योंकि विपक्षी ताकतें खालीपन को भरने के लिए अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर देख रही हैं.

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को अपने पाले में ला रही टीएमसी, ने अपने मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.

कांग्रेस के खिलाफ प्रशांत किशोर के ताजा ट्वीट का जिक्र करते हुए आलेख में कहा गया है कि सिर्फ चुनाव रणनीतिकार ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेता भी पार्टी नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं.

डीप फ्रीजर में कांग्रेस ’ शीर्षक वाले आलेख में कहा गया है, ‘टीएमसी लंबे समय से यह कह रही है कि कांग्रेस एक समाप्त हो चुकी ताकत है. उसमें भाजपा से लड़ने का जज्बा नहीं है. पार्टी अंदरूनी कलह से इस कदर उलझी हुई है कि उसके पास विपक्ष को संगठित करने के लिए शायद ही समय या ऊर्जा है. संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) का अस्तित्व नहीं रह गया है.’

इसमें कहा गया है, ‘देश को फिलहाल एक वैकल्पिक मोर्चे की जरूरत है और विपक्षी दलों ने वह जिम्मेदारी ममता बनर्जी को दी है. वे खालीपन को भरने के लिए उनकी ओर देख रहे हैं. वह वर्तमान में देश में सबसे लोकप्रिय विपक्षी चेहरा हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

किशोर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को ट्विटर पर कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व किसी व्यक्ति का ‘ईश्वरीय अधिकार’ नहीं है, खासकर जब पार्टी ‘पिछले 10 वर्षों में 90 प्रतिशत से अधिक चुनाव हार चुकी है.’


यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान से आ रही प्रदूषित हवा,’ UP सरकार के जवाब पर SC ने पूछा- क्या वहां उद्योग बंद करा दें


 

Exit mobile version