होम राजनीति CM चौहान ने मंत्रियों और अफसरों के साथ की बैठक, बताई अपनी...

CM चौहान ने मंत्रियों और अफसरों के साथ की बैठक, बताई अपनी सरकार की पौने 4 साल की उपलब्धियां

राज्य में आचार संहिता लगने से पहले CM चौहान बोले, कृपया सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता के नाम पर लोगों के कामों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने या परेशान करने की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए .

'सीखो-कमाओ' योजना के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | @ChouhanShivraj

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रालय में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मैं आज बहुत खुश हूं, जितने कठिन समय में हमने यह सरकार संभाली थी और हमने आज जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं वह अद्भुत हैं.”

कोरोना काल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, जब हम सरकार में आए तब कोविड था, सब जगह डर परेशानी, हताशा निराशा का वातावरण था. कोविड काल में हमने कोविड से संबंधित 374 से अधिक बैठकें की.”

आगे बोले, मध्यप्रदेश आज बीमारू और बीमारी (कोरोना) दोनों कलंकों से मुक्त हो गया है तो उसमें आप सभी का एक बहुत बड़ा योगदान है. पिछले 3 साल 9 महीने में आपने मेरे साथ, मंत्रिमंडल के मेरे सभी साथियों के साथ कदम से कदम मिलाकर , कंधे से कन्धा मिलाकर दिन-रात काम किया है.

शिवराज आगे बोले, “कोरोना का वो भयावह समय याद कीजिये जब हमने रात को 2-2 ,3-3 बजे तक बैठक की! कहीं ऑक्सिजन तो कहीं इंजेक्शन– दवाई की व्यवस्था करवाई. बाढ़ और अतिवृष्टि को याद कीजिये जब हमने घंटों सिचुएशन रूम में बैठकर और खेत- खेत तक जाकर फसलों और संकट का जायजा लिया. कोरोना के समय लगभग हर महीने सुबह से शाम तक कलेक्टर कांफ्रेंस , कोरोना से सम्बंधित बैठकें हुईं. कलेक्टर – कमिश्नर के साथ सुबह – 6 बजे , 7 बजे भी बैठकें हुईं. ये वो समय था जब हमने न तो शनिवार देखा न रविवार और न किसी छुट्टी का दिन I रोज काम हुआ , जमकर काम हुआ. कई अवसरों पर मैं किसी अधिकारी पर नाराज भी हुआ, लेकिन उसमें द्वेष भाव नहीं था. आप सभी की मेहनत से प्रदेश की विकास दर 17 % से भी अधिक पर पहुंची. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के बीच बेहतर तालमेल और सामंजस्य से बड़ी से बड़ी मुश्किलों का हल चुटकियों में निकल गया है.

ऐतिहासिक आयोजन

इस बैठक के दौरान उन्होंने कई मुद्दों और अपने ऐतिहासिक आयोजन को भी याद किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जैसे, प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, G-20 की बैठकें, जनजातीय गौरव दिवस आदि.

गरीब कल्याण की योजनाएं हमने चलाईं

उन्होंने बताया कि कैसे गरीब कल्याण की योजनाएं हमने चलाईं , जिसमे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, ख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना 2 nd फेस, मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजना, और भी कई योजनाएं जो उन्होंने महिलाओं के लिए चलाई.

इस बैठक में उन्होंने सभी विभागों के प्रमुख सचिव,अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

सीएम चौहान ने कहा कि, आचार संहिता के समय गरीब कल्याण के काम न रोके.

आगे बोले, कृपया सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता के नाम पर लोगों के कामों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने या परेशान करने की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए . जो रूटीन के काम हैं या जो निर्णय हो चुके,जिनके क्रियान्वयन में आचार संहिता आड़े नहीं आती है , वे सभी काम निर्बाध रूप से गतिमान रहें . सामाजिक सुरक्षा से जुडी और हितग्राहीमूलक योजनाओं में विशेष रूप से इस बात को ध्यान रखा जावे ताकि आम आदमी को सहायता से वंचित नहीं रहना पड़े.


यह भी पढ़ें: कम भीड़, कार्यकर्ताओं में झगड़े, पथराव — MP, राजस्थान में BJP की यात्राएं धीमी प्रतिक्रिया के बाद समाप्त


 

Exit mobile version