होम राजनीति झूठे प्रचार-प्रसार पर आधारित है BJP की विचारधारा, हिटरल-मुसोलिनी इनके आदर्श: बघेल

झूठे प्रचार-प्रसार पर आधारित है BJP की विचारधारा, हिटरल-मुसोलिनी इनके आदर्श: बघेल

बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा की नींव झूठ और धोखाधड़ी पर आधारित है और इसलिए हिटलर एवं मुसोलिनी उसके आदर्श हैं.

news on cm baghel
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल | ट्विटर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि तानाशाह एडोल्फ हिटलर और बेनिटो मुसोलिनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘आदर्श’ हैं तथा उसकी विचारधारा ‘आयातित’ है और झूठे प्रचार-प्रसार पर आधारित है.

भाजपा के वैचारिक मार्गदर्शक आरएसएस पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आप उनकी संस्कृति को देख सकते हैं. वे निक्कर और काली टोपी पहनते हैं और ड्रम बजाते हैं. ये भारतीय पोशाक नहीं हैं. वे उसी (हिटलर और मुसोलिनी) से प्रेरित हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं.’

बघेल जयपुर में कांग्रेस की रैली में भाग लेकर लौटने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी ने हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी का एक नया विमर्श खड़ा किया है, बघेल ने कहा, ‘भाजपा की विचारधारा आयातित है. कांग्रेस ने अपनी विचारधारा ऋषि मुनियों (ऋषियों) की परंपरा से ली है. शंकराचार्य हों, गौतम बुद्ध हों, गुरु नानक देव हों, कबीर हों या गुरु घासीदास, हमारे सभी ऋषि मुनियों ने सत्य की बात की है. यही बात महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा- ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ में भी लिखी थी.’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नींव झूठ और धोखाधड़ी पर आधारित है और इसलिए हिटलर एवं मुसोलिनी उसके आदर्श हैं.


यह भी पढ़ें: PM मोदी सोमवार को करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे ‘क्रूज बैठक’


 

Exit mobile version