होम लास्ट लाफ ‘पिंजरे में तोता’ CBI ने सॉरी कहा और क्यों कर्नाटक में हिजाब,...

‘पिंजरे में तोता’ CBI ने सॉरी कहा और क्यों कर्नाटक में हिजाब, हलाल और व्यापार-प्रतिबंध की आग लगी है

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

सतीश आचार्य | Twitter/@satishacharya

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में दिल्ली की एक अदालत द्वारा एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया बोर्ड के अध्यक्ष आकार पटेल के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को वापस लेने और उनसे माफी मांगने के निर्देश के बाद सतीश आचार्य ने ‘पिंजड़े में तोता’ सीबीआई पर तंज कसा है.

मंजुल | New9Live.com

मंजुल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि कर्नाटक में हिजाब विवाद, हिंदुत्ववादी संगठन द्वारा हिंदुओं से मुसलमानों से फल नहीं खरीदने का आह्वान करना और हलाल मांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करना यह सब आगामी विधानसभा चुनावों की कथित तैयारी है.

कीर्तिश भट्ट | BBC News Hindi

कीर्तिश भट्ट ने भी कर्नाटक में हिंदुत्ववादी संगठनों पर टिप्पणी की है जिसमें उन्होंने हिंदुओं से फलों के कारोबार में ‘मुस्लिम एकाधिकार’ और ‘थूक जिहाद’ को खत्म करने का आह्वान किया था.

संदीप अध्वर्यु | The Times of India

संदीप अध्वर्यु का सुझाव है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट के लिए धार्मिक राष्ट्रवाद, लोकलुभावन उपाय और सत्तावाद जैसे कारक जिम्मेदार हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आर. प्रसाद | Economic Times

आर. प्रसाद ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के तहत शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर लोगों की भर्ती के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के नए विचार की आलोचना कर रहे हैं. वह भविष्यवाणी कर रहे हैं कि इससे पलटन के बीच सामंजस्य का नुकसान होगा.

ई.पी. उन्नी | The Indian Express

ई.पी. उन्नी ने पूर्व रक्षा मंत्री और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर कटाक्ष किया है जिन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराया.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version