होम लास्ट लाफ कोविड से निपटने को लेकर देशभर में मॉक ड्रिल और नए वैरिएंट...

कोविड से निपटने को लेकर देशभर में मॉक ड्रिल और नए वैरिएंट की जीनोम सीक्वेंसिंग

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

नाला पोन्नप्पा | ट्विटर @PonnappaCartoon

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

इस कार्टून में, नाला पोन्नप्पा ने केंद्र सरकार के आदेश के तहत, कोविड-19 के नए सब वैरिएंट का पता लगाने के मकसद से जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के भारतीय अधिकारियों के प्रयासों का जिक्र किया है.

कीर्तिश भट्ट | ट्विटर /@Kirtishbhat | बीबीसी हिंदी

कीर्तिश भट्ट, कोविड-19 के मामलों में उछाल के कारण राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल और कोरोनावायरस से संबंधित दवाइयों के काले बाज़ार का जिक्र कर रहे हैं.

ई.पी. उन्नी | दि इंडियन एक्सप्रेस

ई.पी. उन्नी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा का जिक्र करते हुए, कर्नाटक के शिवमोग्गा में बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा दिए गए कथित अभद्र भाषण को लेकर हंगामे पर टिप्पणी की.

संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु भी कर्नाटक में एक समारोह के दौरान बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसे विपक्ष ने आग लगाने वाला करार दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने हिंदुओं से अपने घरों में ‘हथियार रखने’ को कहा था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सतीश आचार्य | ट्विटर/@satishacharya | साउथ फर्स्ट

सतीश आचार्य तेलंगाना पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायकों के कथित अवैध शिकार की जांच को ट्रांसफर करने के तेलंगाना हाई कोर्ट के फैसले को दर्शा रहे हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version