होम देश उत्तराखंड : सड़क निर्माण नहीं होने पर एक गांव के लोगों ने...

उत्तराखंड : सड़क निर्माण नहीं होने पर एक गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

गोपेश्वर (उत्तराखंड), 28 मार्च (भाषा) उत्तराखंड में चमोली जिले के डुमक के ग्रामीणों ने गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। ग्रामीण चार दशकों से इस सड़क निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, ग्रामीण अपनी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने की उम्मीद में चुनाव बहिष्कार का आह्वान करते हैं। निर्माण एजेंसियां उम्मीदें जगाने के लिए गांव में मशीन भेजती हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही उन्हें वापस ले जाती हैं।

डुमक, चमोली जिले के सबसे दूरस्थ मतदान केंद्रों में से एक है। क्षेत्र के कई गांवों के निवासियों ने स्यूंड से डुमक और कलगोट तक सड़क निर्माण के लिए एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया है।

समिति के संयोजक और डुमक गांव के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सनवाल ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर दशोली और पैनखंड क्षेत्र के लोग 1990 के दशक से दो बार चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि डुमक के निवासियों ने 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का भी फैसला किया था, लेकिन जिला प्रशासन की पहल पर सड़क निर्माण विभाग ने मतदान के दिन से लगभग एक सप्ताह पहले गांव में मशीनें भेजीं, जिसके कारण उन्हें मतदान बहिष्कार का आह्वान वापस लेना पड़ा। हालांकि, मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही विभाग मशीनें वापस ले गया।

सनवाल ने कहा कि पांच साल हो गए हैं लेकिन सड़क निर्माण को लेकर अभी अनिश्चितता की स्थिति है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जनवरी में कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था।

सनवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य अभी भी शुरू नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का सामूहिक निर्णय लिया है।

पूर्व प्रधान ने कहा कि चुनाव का बहिष्कार करने के लोगों के इरादे के संबंध में 15 मार्च को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version