होम देश भाजपा नेता राजिंदर राणा को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाये

भाजपा नेता राजिंदर राणा को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाये

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

हमीरपुर/शिमला, 28 मार्च (भाषा) कांग्रेस से बगावत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए राजिंदर राणा को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में काले झंडे दिखाये और नारेबाजी की।

राणा हमीरपुर जिले की सुजानपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं।

राणा एक स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए सुजानपुर के कोट गांव जा रहे थे और रास्ते में कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर के अणु चौक पर नारे लगाये और उन्हें काले झंडे दिखाये।

अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर राणा के समर्थकों ने बृहस्पतिवार को उनका जबरदस्त स्वागत किया।

तीन बार के विधायक राणा 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराकर सुर्खियों में आये थे।

वह अयोग्य ठहराये गये कांग्रेस के उन छह विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में तीन निर्दलीय विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था।

ये सभी विधायक 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके बाद राणा सहित छह बागियों को उनकी संबंधित विधानसभा सीट से टिकट दे दिया गया। राणा एक महीने बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में लौटे।

राणा के साथ भाजपा के पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर भी थे और सुजानपुर के कोट गांव में समर्थकों ने उनका स्वागत किया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए।

कांग्रेस के पूर्व विधायक ने दावा किया कि भाजपा राज्य की उन विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी जहां उपचुनाव होना है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी राज्य में सभी लोकसभा सीट पर भी जीत हासिल करेगी।

छह बागियों को टिकट दिए जाने के बाद भाजपा नेताओं में नाराजगी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मामूली नाराजगी होना लोकतंत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वह उनके साथ बैठकर बात करेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने मुझे धोखा दिया है, अपमानित किया है और सुजानपुर के विकास में भेदभाव किया है।’’ उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार वेंटिलेटर पर है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version