होम देश उत्तर प्रदेश चुनाव : भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल पर आदर्श आचार संहिता...

उत्तर प्रदेश चुनाव : भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल और उनके समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कार्याल्य से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक निर्वाल और उनके करीब 100 समर्थकों के खिलाफ बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा-188, 269 और 270 एवं महामारी बीमारी अधिनियम-1897 की धारा-तीन के तहत दो-दो अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जब विधायक नामाकंन दाखिल करने जा रहे थे तब वह और उनके समर्थक दो स्थानों पर जमा हुए थे।

वहीं, एक अन्य घटना में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता सुधीर पवार और उनके 80 समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 दिशानिर्देश का कथित उल्लंघन करने पर इन्हीं धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version