होम देश महाराष्ट्र : मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के...

महाराष्ट्र : मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, सात मई (भाषा) मुंबई में पिछले महीने अपने मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के हीरे और सोने के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक को दो अन्य लोगों के साथ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना पिछले महीने उस समय हुई, जब शिकायतकर्ता एक शादी में शामिल होने के लिए गोवा गया था। इस दौरान उसके घरेलू सहायक ने कीमती आभूषण और सात लाख रुपये की नकदी चुरा ली।

मुख्य आरोपी की पहचान निरंजन बहेलिया (41) और दो अन्य की पहचान रामचेलवा मकू पासवान उर्फ गुटिया (26) और जौहरी जयप्रकाश हरिशंकर रस्तोगी (59) के रूप में हुई है।

बहेलिया और पासवान पिछले महीने अपने मालिक के घर से आभूषण चुराकर फरार हो गये थे।

अधिकारी ने बताया, ”पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और बहेलिया व पासवान को तकनीकी सबूतों की मदद से धर दबोचा। रस्तोगी को चोरी के आभूषण बेचने में मदद करने के लिए पकड़ा गया। फिलहाल एक और जौहरी की तलाश की जा रही है।”

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version