होम देश मनरेगा योजना के तहत ‘‘कोष जारी नहीं होने’’ पर गिरिराज सिंह से...

मनरेगा योजना के तहत ‘‘कोष जारी नहीं होने’’ पर गिरिराज सिंह से मिलेगा तृणमूल प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता, 16 जून (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात करेगा और पिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल को मनरेगा योजना के तहत कथित तौर पर ‘‘कोष जारी नहीं होने’’ के मुद्दे पर चर्चा करेगा।

राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उसके लोकसभा सदस्य सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम पर लंबित मुद्दों पर चर्चा के लिए सिंह से मुलाकात करेगा।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (मनरेगा) का उद्देश्य एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोजगार गारंटी प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका की सुरक्षा को बढ़ाना है।

पार्टी ने बयान में कहा, ‘‘ लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी के 10 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, मनरेगा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 16 जून को दोपहर दो बजे केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात करेगा।’’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई मौकों पर आरोप लगाया है कि केंद्र तीन महीने से अधिक समय से मनरेगा कार्यक्रम के लिए कोष जारी नहीं कर रहा है।

भाषा निहारिका अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version