होम देश दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम,...

दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम, राकेश टिकैत गिरफ्तार

टिकैत ने ट्वीट कर कहा, 'सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती. यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी. यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा.'

राकेश टिकैत | फोटो: ट्विटर

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर किसानों द्वारा प्रदर्शन के आह्वान से पहले ही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर सीमेंट के बैरिकेड्स लगा दिए हैं और सुरक्षा कड़ी कर दी है.

किसान सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आने वाले थे. शहर में किसानों का आना शुरू हो चुका है.

वहीं रविवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

टिकैत ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती. यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी. यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 75 घंटे तक बैठकर अपनी बकाया मांगों की मांग की.

संयुक्त किसान मोर्चा के अंतर्गत 40 के करीब किसान संगठन हैं जिनकी प्राथमिक मांग एमएसपी लागू करवाना है.

31 जुलाई को पंजाब में किसानों ने अमृतसर में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था और कई अन्य जगहों पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.


यह भी पढ़ें: कॉमेडी की दुनिया में कैसे पहचान बना रहे भारत के दलित कॉमिडियन


 

Exit mobile version