होम देश पटाखा हादसे के सिलसिले में तीन गिरफ्तार

पटाखा हादसे के सिलसिले में तीन गिरफ्तार

केंद्रपाड़ा, 25 नवंबर (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में पटाखा शो के दौरान हुए हादसे के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 40 लोग झुलस गये थे । पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अरखित मलिक, चिंटू दास और भरत चंद्र मल्लिक के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि वे पटाखा शो के आयोजक हैं, जो बुधवार को केंद्रपाड़ा सदर थाना क्षेत्र के बलिया बाजार में बिना किसी अनुमति के आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि कार्तिकेश्वर की मूर्तियों के विसर्जन जुलूस के दौरान कटक-चांदबली रोड पर अवैध रूप से पटाखों का प्रदर्शन किया गया, जिससे यातायात बाधित हो गया था ।

उन्होंने बताया कि जिनलोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 337, 338 तथा 286 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भाषा रंजन अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version