होम देश चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, 14 दिन की...

चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

पीड़िता के वकील के मुताबिक सुबह आठ बजे जिस तेजी से पुलिस ने गिरफ्तार किया कि उसे बाथरूम जाने और चप्पल पहनने तक की इजाजत नहीं दी गई.

चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा को एसआईटी ने गिरफ्तार किया/फोटो-एएनआई

शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. शाहजहांपुर की स्थानीय अदालत ने रंगदारी वसूलने के मामले में सुनवाई करते हुए छात्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसआईटी ने छात्रा को पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता के तीनों दोस्तों को पहले ही जेल में डाला जा चुका है. एसआईटी ने पीड़िता को सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसे स्थानीय अदालत ले जाया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरास में जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ स्वामी चिन्मयानंद लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में ही भर्ती हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

सुबह आठ बजे हुई छात्रा की गिरफ्तारी

पीड़िता के वकील के मुताबिक सुबह आठ बजे जिस तेजी से पुलिस ने गिरफ्तार किया कि उसे बाथरूम जाने और चप्पल पहनने तक की इजाजत नहीं दी गई. पीड़िता को मेडिकल के लिए ले जाया गया है.

उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ओ पी सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम ने गिरफ्तार किया है. उसे स्वामी से रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.’

इससे पहले चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा ने जमानत को लेकर याचिका दाखिल की थी, जिस पर कई घंटों तक सुनवाई चली. अगली सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तारीख तय की गयी है. पीड़िता के तीन दोस्त चिन्मयानंद से वसूली के मामले में पहले से ही जेल में है. वहीं, पीड़िता भी इस मामले में अभियुक्त है. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए शाहजहांपुर की स्थानीय कोर्ट में अपील की थी. कोर्ट में इस मामले पर 24 सितंबर को दोपहर के बाद सुनवाई हुई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक की मांग वाली शाहजहांपुर की पीड़ित छात्रा की अर्जी पर किसी भी तरह की राहत देने से सोमवार को इनकार कर दिया था.

चिन्मयानंद इलाज के लिए हैं अस्पताल में

बीते शुक्रवार को गिरफ्तार हुए चिन्मयानंद को सोमवार को शाहजहांपुर जेल से लखनऊ के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हृदय संबंधी समस्याओं के लिये एंजियोग्राफी की गई है. स्वामी चिन्मयानंद ने अपने ऊपर लगे ज्यादातर आरोपों को स्वीकार कर लिया है. इसकी जानकारी मामले की जांच कर रही एसआईटी ने दी है. एसआईटी चीफ नवीन अरोड़ा ने शाहजहांपुर में मीडिया से बातचीत में बताया, ‘पूछताछ के दौरान स्वामी ने बॉडी मसाज और यौन वार्तालाप समेत उन पर लगे लगभग सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है.’

चिन्मयानंद को बीते शुक्रवार सुबह 9 बजे उनके आश्रम से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें स्थानीय न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया था. उनके खिलाफ धारा 376 सी, 354डी, 342, और 506 के तहत केस दर्ज किया गया. उन्होंने जबरन धन वसूलने के लिए पीड़िता के दोस्त संजय सिंह तथा – सचिन और विक्रम को भी गिरफ्तार किया था. इन पर चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपए मांगने का आरोप है.

पीड़ित छात्रा ने स्वामी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने चिन्मयानंद पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. फिर छात्रा गायब हो गई थी. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी की टीम गठित कर इस मामले की जांच का निर्देश दिया था.

Exit mobile version