होम देश दिल्ली के मितराऊं गांव में एटीएम काटकर छह लाख रुपये लूटे

दिल्ली के मितराऊं गांव में एटीएम काटकर छह लाख रुपये लूटे

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के मितराऊं गांव में चार अज्ञात लोग शुक्रवार तड़के कथित तौर पर एक एटीएम को काटने के बाद उसमें से छह लाख रुपये से अधिक की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

द्वारका क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक यह घटना तड़के करीब साढ़े चार बजे हुई। चारों संदिग्ध एक कार में वहां पहुंचे और गैस कटर मशीन का इस्तेमाल करते हुए एक सरकारी बैंक के एटीएम को काट कर उसमें से नकदी वाली ट्रे लेकर वहां से फरार हो गए।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बैंक की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक घटना के समय एटीएम में कुल 6.40 लाख रुपये थे। एटीएम की सुरक्षा के लिए रात के समय सुरक्षाकर्मी को तैनात नहीं किया गया था। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version