होम देश ‘जूनियर्स को सही रास्ता दिखाएं’ – अंतिम कार्य दिवस पर बार को...

‘जूनियर्स को सही रास्ता दिखाएं’ – अंतिम कार्य दिवस पर बार को जस्टिस रमना का संदेश

शुक्रवार को पद छोड़ने वाले न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि समाधान खोजने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी उपकरण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता को तैनात करने की आवश्यकता है.

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) द्वारा नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में आयोजित विदाई समारोह के दौरान जस्टिस एन.वी. रमना (बाएं), सीजेआई उदय ललित (केंद्र), और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (दाएं) | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना का शुक्रवार को सीजेआई के रूप में आखिर दिन था. इस मौके पर सुनवाई के लिए एनवी रमना ने अपने कार्यकाल के दौरान जल्दी सुनवाई के लिए मामलों को सूचीबद्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित न कर पाने के लिए पीठ में खेद व्यक्त किया और क्षमा मांगी.

शुक्रवार को पद छोड़ने वाले न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि समाधान खोजने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी उपकरण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता को तैनात करने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा, ‘हालांकि हमने कुछ मॉड्यूल विकसित करने की कोशिश की, संगतता और सुरक्षा मुद्दों के कारण, हम बहुत प्रगति नहीं कर सके.’

उन्होंने कहा, ‘हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा कि पेंडेंसी हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है. मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मामलों को सूचीबद्ध करने और पोस्ट करने का मुद्दा उन क्षेत्रों में से एक है जिन पर मैं अधिक ध्यान नहीं दे सका. मुझे इसके लिए खेद है.’

उन्होंने कहा कि जब तक बार अपने पूरे दिल से सहयोग करने को तैयार नहीं होते, तब तक आवश्यक बदलाव लाना मुश्किल होगा.वो कहते हैं, ‘पेशे में प्रवेश करने वाले जूनियर सीनियर्स को अपने रोल मॉडल के रूप में देखते हैं. मैं सभी वरिष्ठों से अनुरोध करता हूं कि उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शन करें.’

दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन ने चैंबर में जस्टिस रमना के अंतिम दिन और उसके बाद उनके विदाई कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें लीं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) द्वारा नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में आयोजित विदाई समारोह के दौरान जस्टिस एन.वी. रमना (बाएं) ने सीजेआई उदय ललित (केंद्र) और भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (दाएं) को प्रणाम किया | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

विदाई समारोह में अपने भाषण के बाद न्यायमूर्ति एन. वी. रमना | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में एक समूह तस्वीर के दौरान न्यायमूर्ति रमना, सीजेआई उदय ललित और अन्य न्यायाधीश | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के जजों ने सामूहिक तस्वीर खिंचवाई | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला जजों के साथ जस्टिस रमना | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
(बाएं से दाएं) भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय ललित, निवर्तमान CJI रमना और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
न्यायमूर्ति रमना ने अपने भाषण के बाद सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को बधाई दी | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
शीर्ष अदालत छोड़ने से पहले न्यायमूर्ति रमना ने वकीलों का अभिवादन किया | प्रवीण जैन, दिप्रिंट

जस्टिस रमना का उनके शुभचिंतकों ने नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर अभिनंदन किया | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जस्टिस रमना अपने आवास के लिए रवाना | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

Exit mobile version