होम देश सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के अखनूर एरिया में एक ड्रोन को...

सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के अखनूर एरिया में एक ड्रोन को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर पुलिस की जानकारी के मुताबिक असेंबल करने के बाद यह आईडी आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया जाना था. ड्रोन आईबी ऑफिस के नजदीक लगभग 6 किमी. की दूरी पर था. 

जम्मू-कश्मीर के अखनूर एरिया में मार गिराया गया ड्रोन | फोटो- स्नेहेश एलेक्स फिलिप के ट्विटर हैंडल से @sneheshphilip

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर ड्रोन हमले की कोशिश की गई है. सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी से इसे अखनूर एरिया में बृहस्पतिवार सुबह 1 बजे ड्रोन को मार गिराया.

ड्रोन 5 किलो आईडी लेकर आ रहा था. यह घटना आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ऑफिस के करीब हुई.

जम्मू-कश्मीर पुलिस की जानकारी के मुताबिक असेंबल करने के बाद यह आईडी आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया जाना था. ड्रोन आईबी ऑफिस के नजदीक लगभग 6 किमी. की दूरी पर था.

बता दें कि 27 जून को जम्मू में वायु सेना के अड्डे पर हमला करने के लिए विस्फोटकों से लैस ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया था. भारत में महत्त्वपू्र्ण सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा मानवरहित हवाई यानों (यूएवी-ड्रोन) का इस्तेमाल करने का यह पहला ऐसा मामला बताया जा रहा है.

(दिप्रिंट के स्नेहेश एलेक्स फिलिप के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version