होम देश राजस्थान: ग्राम विकास अधिकारी डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार

राजस्थान: ग्राम विकास अधिकारी डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, दो मई (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ग्राम विकास अधिकारी को कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि रामलाल माली जब भीलवाड़ा की सातलियास ग्राम पंचायत में तैनात थे तो उन्होंने लीज डीड जारी करने की एवज में ढाई लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद जाल बिछाया गया और आरोपी को परिवादी से डेढ़ लाख रुपये (15 हजार रुपये भारतीय मुद्रा और शेष 1.35 लाख डमी नोट के रूप में) की कथित रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।

एक बयान में उन्होंने बताया कि आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

भाषा कुंज खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version