होम देश दिल्ली में कोरोनावायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका...

दिल्ली में कोरोनावायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए परीक्षणों में वृद्धि की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, फाइल फोटो। एएनआई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, फाइल फोटो। एएनआई

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए परीक्षणों में वृद्धि की है.

उन्होंने कहा, ‘17 सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण चरम पर पहुंच गया जब शहर भर में 4,500 मामले सामने आए थे. स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है.’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में अब 10,000 बेड खाली हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि दूसरा चरण भी धीरे-धीरे बीत जाएगा.’


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने ‘धन की कमी’ देखते हुए शहरों में मनरेगा शुरु करने के विचार को फिलहाल छोड़ा


 

Exit mobile version