होम देश अपराध दिल्ली में RSS हेडक्वार्टर्स को मिली CISF की सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों ने...

दिल्ली में RSS हेडक्वार्टर्स को मिली CISF की सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों ने जताया था ख़तरा

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के मानदंडों के मुताबिक दिल्ली के झंडेवालान में आरएसएस मुख्यालय केशव कुंज की सुरक्षा में विशेष रूप से ट्रेंड सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है.

news on rss
आरएसएस का लोगो, प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई

नई दिल्ली: दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सुरक्षा दी गई है, सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के मानदंडों के मुताबिक दिल्ली के झंडेवालान में आरएसएस मुख्यालय केशव कुंज की सुरक्षा में विशेष रूप से ट्रेंड सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले से ही सीआईएसएफ सुरक्षा दी गई है. भागवत को जेड-प्लस सुरक्षा कवर मिली हुई है.

अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली में आरएसएस कार्यालय को एक सितंबर से सुरक्षा मुहैया कराई गई है. अत्याधुनिक हथियारों से लैस सीआईएसएफ कर्मियों को इमारत परिसर में तैनात किया गया है.’

विभिन्न खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मानदंडों के मुताबिक, गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा संभावित आतंकवादी और तोड़फोड़ के खतरों के खिलाफ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरे की आकलन रिपोर्ट की समीक्षा के बाद किसी भी व्यक्ति या संस्था को केंद्रीय सुरक्षा कवर दी जाती है.


यह भी पढ़ें: 10 लाख युवाओं को रोजगार, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत राहुल गांधी ने गुजरात को दिए 8 वचन


 

Exit mobile version