होम देश राष्ट्रपति ने वीर योद्धा लासित बड़फुकन की 400वीं जयंती समारोह की शुरूआत...

राष्ट्रपति ने वीर योद्धा लासित बड़फुकन की 400वीं जयंती समारोह की शुरूआत की

गुवाहाटी, 25 फरवरी (भाषा) असम की तीन दिवसीय यात्रा पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डे के पास अपने काफिले को रुकवाया और कार से उतर कर उन कलाकारों का अभिवादन किया जो उनके लिए सड़क किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर रहे थे।

कोविंद ने अपनी यात्रा के पहले दिन कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अहोम के वीर योद्धा व सेनापति लासित बड़फुकन की 400वीं जयंती से जुड़े समारोहों की शुरूआत की।

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि बड़फुकन उन महान सेनापतियों में से एक हैं जिन्होंने भारत में जन्म लिया।

गौरतलब है कि लासित बड़फुकन अहोम साम्राज्य के वीर योद्धा एवं सेनापति थे। उन्हें वर्ष 1671 में ब्रह्मपुत्र के पास ‘सरायघाट के युद्ध’ में अभूतपूर्व नेतृत्व के लिये याद किया जाता है जिसमें उन्होंने मुगलों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था ।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ असम के आप सभी लोगों ने जिस उत्साह और प्रेम से मेरा स्वागत किया, उसने मेरे दिल को छू लिया है। आप सब के स्नेह की स्मृति हमेशा मेरे हृदय में बनी रहेगी।’’

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version