होम देश PM मोदी आज करेंगे वाराणसी का दौरा, 1500 करोड़ रुपये के विकास...

PM मोदी आज करेंगे वाराणसी का दौरा, 1500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन

करीब 11 बजे पीएम मोदी कई पब्लिक प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे जिसमें बीएचयू में एक 100 बेड वाला एमसीएच विंग, गोदौलिया में मल्टी लेबल पार्किंग, वाराणसी-गाज़ीपुर हाईवे पर तीन लेने का फ्लाई ओवर ब्रिज इत्यादि शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो.

नई दिल्लीः पीएम मोदी गुरुवार को यानी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और वहां पर कई विकास परियाजनाओं की आधार शिला रखेंगे.

अपने विज़िट के पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कल, 15 जुलाई को मैं वाराणसी रहूंगा और करीब 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करूंगा. ये परियोजनाएं काशी और पूर्वांचल के लोगों के जीवन को सरल बनाएंगी.’

करीब 11 बजे पीएम मोदी कई पब्लिक प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे जिसमें बीएचयू में एक 100 बेड वाला एमसीएच विंग, गोदौलिया में मल्टी लेबल पार्किंग, वाराणसी-गाज़ीपुर हाईवे पर तीन लेने का फ्लाई ओवर ब्रिज इत्यादि शामिल है.

पीएमओ के मुताबिक करीब 744 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी करीब 839 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएमओ द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि इन परियोजनाओं में, ‘सीआईपीटी के लिए कौशल एवं तकनीकी सपोर्ट का केद्र, जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण प्रोजेक्ट्स और करखियांव में आम एवं सब्जी संयुक्त पैक हाउस ‘ शामिल हैं.

करीब सवा 12 बजे पीएम मोदी जापानी सहायता से बनाया गया इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड कन्वेंशनल सेंटर- रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद करीब 2 बजे दोपहर में वह बीएचयू के मातृ एवं बाल स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा कोविड संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए वह अधिकारियों और मेडिकल प्रोफेशनल्स से भी मिलेंगे.


यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में जा रहे खिलाड़ियों से की बात, देशवासियों से की ‘चीयर फॉर इंडिया’ की अपील


 

Exit mobile version