होम देश CDS बिपिन रावत के निधन पर PM मोदी ने कहा- खोया ‘सच्चा...

CDS बिपिन रावत के निधन पर PM मोदी ने कहा- खोया ‘सच्चा देशभक्त’, राष्ट्रपति ने भी जताया शोक

पीएम मोदी ने इस पर दुख जताते हुए लिखा कि 'जनरल बिपिन रावत ने सशस्त्र बलों के रिफॉर्म सहित कई पहलुओं पर काम किया. भारत उनकी अद्वितीय सेवा को कभी नहीं भूलेगा.'

जनरल बिपिन रावत । फोटोः सूरज सिंह बिष्ट

नई दिल्लीः देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ सहित देश की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने शोक जताया है.

पीएम मोदी ने इस पर दुख जताते हुए लिखा कि ‘जनरल बिपिन रावत ने सशस्त्र बलों के रिफॉर्म सहित कई पहलुओं पर काम किया. वह अपने साथ भारतीय सेना की सेवा करने की परंपरा को लेकर आए. भारत उनकी अद्वितीय सेवा को कभी नहीं भूलेगा.’

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘जनरल बिपिन रावत सच्चे देशभक्त थे. उन्होंने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण को लेकर विशेष योगदान दिया. उनके निधन से मैं काफी दुखी हूं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका जी के निधन से सदमें में हूं. देश ने अपना एक बहादुर बेटा खो दिया है. उन्होंने अद्वितीय बहादुरी के साथ देश की चार दशकों तक सेवा की. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.’

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘यह एक अप्रत्याशित घटना है. इस मुश्किल की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं. जिन अन्य लोगों की इसमें जान गई है उनको भी हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि.’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.’

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘हमने एक दुखद दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत को खो दिया है. उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि ‘सीडीएस बिपिन रावत व 11 अन्य के निधन पर काफी दुखी हूं. देश के लिए यह एक बड़ा नुकसान है.’

बता दें कि आज दिन में तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 11 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. वे भारतीय वायु सेना के एमआई-17v5 पर सवार थे. हेलीकॉप्टर कोयंबटूर और सुलूर के बीच एक किसी जंगली इलाके में क्रैश हो गया था.


यह भी पढे़ंः CDS जनरल बिपिन रावत, पत्नी और 11 लोगों की तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत


 

Exit mobile version