होम देश पवन वर्मा ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया

पवन वर्मा ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया

कोलकाता/नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) राज्यसभा के पूर्व सदस्य पवन के वर्मा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के लगभग नौ महीने बाद शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व सांसद वर्मा पिछले साल नवंबर में टीएमसी में शामिल हुए थे।

वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय ममता जी कृपया पार्टी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मुझे दिए गए स्नेह के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके साथ हमेशा संपर्क में बने रहने की आशा करता हूं। आप सभी को शुभकामनाएं।’’

वर्मा को दिसंबर 2021 में टीएमसी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। हालांकि, इस साल फरवरी में नई पदाधिकारियों की समिति के गठन के बाद, उन्हें पार्टी में कोई औपचारिक पद नहीं दिया गया था।

टीएमसी सूत्रों के मुताबिक वह पिछले कुछ महीनों से पार्टी नेतृत्व से दूरी बनाए हुए थे।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version