होम देश जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 1700 से ज्यादा लोगों ने बीएसएफ...

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 1700 से ज्यादा लोगों ने बीएसएफ की ‘रिट्रीट’ प्रस्तुति देखी

जम्मू, सात मार्च (भाषा) सीमा सुरक्षा बल द्वारा यहां सुचेतगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘रिट्रीट और बैंड’ प्रदर्शन को 1,700 से ज्यादा लोगों ने देखा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने कहा कि बीएसएफ बैंड ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत रविवार को ‘ऑक्ट्रॉय बॉर्डर आउटपोस्ट’ पर आयोजित रिट्रीट सेरेमनी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। जम्मू में बीएसएफ के प्रवक्ता संधू ने कहा कि रंगीन वर्दी में सजे बीएसएफ के बैंड ने कई लोकप्रिय धुन बजायी और परेड की जिससे दर्शकों में जोश की लहर दौड़ गई।

संधू ने कहा कि बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के आईजी डी के बूरा, डीआईजी एस के सिंह और डीआईजी सुरजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की संगीतमय प्रस्तुति को लगभग 1,750 दर्शकों ने देखा और सराहा।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version