होम देश गुजरात विधानसभा: कांग्रेस विधायक का निलंबन वापस लिया गया

गुजरात विधानसभा: कांग्रेस विधायक का निलंबन वापस लिया गया

गांधीनगर, सात मार्च (भाषा) गुजरात विधानसभा ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पुंज वंश के सात दिन के निलंबन को सोमवार को वापस ले लिया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा विपक्ष के अनुरोध को स्वीकार किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया।

वंश ने चार मार्च को कथित तौर पर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के खिलाफ प्रश्नकाल के दौरान असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके चलते उन्हें सात दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था।

उप नेता प्रतिपक्ष शैलेश परमार ने सोमवार को सदन में जानकारी दी कि नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा के नेतृत्व में कांग्रेस के शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के साथ उनके कक्ष में बैठक की और निलंबन वापस लेने का अनुरोध किया।

मुख्य सचेतक पंकज देसाई ने सदन को बताया कि अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस ने नेताओं के साथ बातचीत की। देसाई ने कहा कि बैठक के दौरान सांघवी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत दोनों दलों के नेता वंश का निलंबन वापस लेने पर सहमत हुए।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version