होम देश 15 लाख से अधिक प्रवासी कामगार पहुंचे उत्तर प्रदेश, अबतक आ चुकी...

15 लाख से अधिक प्रवासी कामगार पहुंचे उत्तर प्रदेश, अबतक आ चुकी हैं 449 ट्रेनें

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'अब तक प्रदेश में 449 ट्रेनें आ चुकी हैं। पांच लाख 64 हजार लोग ट्रेनों से पहुंच चुके हैं.'

latest news on Indian Railways
Indian Railways | Commons

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को लेकर शनिवार तक 449 ट्रेनें आ चुकी हैं और ट्रेन, बस एवं अन्य साधनों से 15 लाख से अधिक कामगार राज्य में पहुंच चुके हैं.

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अब तक प्रदेश में 449 ट्रेनें आ चुकी हैं। पांच लाख 64 हजार लोग ट्रेनों से पहुंच चुके हैं.’

उन्होंने बताया कि शनिवार को 73 ट्रेनें प्रदेश में आनी हैं. शाम तक 12 ट्रेनें आ चुकी हैं. रविवार से 286 और ट्रेनों की सहमति दी गयी है. इस प्रकार लगभग साढ़े नौ लाख श्रमिक एवं कामगार या तो प्रदेश में आ चुके हैं या फिर उनके लाने की व्यवस्था हो चुकी है.

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुए हादसे पर गंभीर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रवासी श्रमिकों को पैदल ना आने दिया जाए और ना ही उन्हें अवैध एवं असुरक्षित वाहनों से यात्रा करने दिया जाए.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए एक लाख 34 हजार लोगों पर नामजद 47, 289 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. कुल 41 हजार वाहन सीज किये गये हैं और 18.5 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया है.

Exit mobile version