होम देश दिल्ली के पीरागढ़ी में फैक्ट्री में आग लगने के बाद गिरी इमारत,...

दिल्ली के पीरागढ़ी में फैक्ट्री में आग लगने के बाद गिरी इमारत, फंसे लोग

अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद दमकल के सात वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया.

Latest news on delhi fire | Theprint.in
बचाव अभियान करते एनडीआरएफ के लोग । एएनआई

नई दिल्ली : दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक फैक्ट्री में लगी आग के बाद विस्फोट होने से कई लोग वहां फंस गए. 13 दमकलकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए हैं.

अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद दमकल के सात वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया.

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में विस्फोट की वजह से इमारत गिर गई और अग्निशमन कर्मियों समेत कई लोग उसमें फंस गए. उन्होंने बताया कि कुल 35 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं.

बचाव अभियान के दौरान दमकल कर्मियों सहित कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. बचाव अभियान जारी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीरागढ़ी कारखाने में लगी आग पर अतिरिक्त डीसीपी (आउटर) राजेन्द्र सागर ने कहा, ‘घटना में 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 13 फायर ब्रिगेड कर्मी शामिल हैं. इमारत का पिछला हिस्सा ढह गया है, आग नियंत्रण में है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

Exit mobile version