होम देश पीटर हैंड्के को वर्ष 2019 और ओल्गा तुकार्सजुक को 2018 के लिए...

पीटर हैंड्के को वर्ष 2019 और ओल्गा तुकार्सजुक को 2018 के लिए नोबेल साहित्य पुरस्कार

नोबल पुरस्कार काफी प्रसिद्ध अवॉर्ड है. हर साल स्वीडिश एकेडमी की तरफ से 16 अवॉर्ड्स दिए जाते हैं.

news on NobelPrize
पोलिश लेखिका ओल्गा टोकार्कज़ुक को साल 2018 और ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके को 2019 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार पुरस्कार दिया गया । फोटो साभार : नोबल / ट्विटर

नई दिल्ली : साहित्य के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार की घोषणा गुरुवार को की गई. साल 2018 और 2019 के लिए साहित्य के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार दिया गया है. पोलिश लेखिका ओल्गा टोकार्कज़ुक को साल 2018 के लिए साहित्य नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1182250899818704896?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1182250899818704896&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-olga-tokarczuk-for-the-year-2018-and-peter-handke-for-the-2019-nobel-literature-prize-2790521.html

वहीं, साल 2019 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार के लिए ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके को दिया गया है.

https://twitter.com/NobelPrize/status/1182249645692588034

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल फाउंडेशन ने नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दोनों ही लेखकों को लगभग 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.

118 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब दो अवार्ड एक साथ दिए गए हैं. पिछले साल #मीटू विवाद के कारण यह अवार्ड नहीं दिया गया था.

Exit mobile version