होम देश एनसीबी ने पूर्व द्रमुक पदाधिकारी, अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

एनसीबी ने पूर्व द्रमुक पदाधिकारी, अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 2,000 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सिलसिले में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) से निष्कासित नेता जाफर सादिक और चार अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मादक द्रव्य रोधी केंद्रीय एजेंसी ने पिछले सप्ताह यहां एक सक्षम अदालत के समक्ष स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज कराई।

सूत्रों ने बताया कि सादिक और उसके चार कथित सहयोगियों को एनसीबी के आरोप पत्र में आरोपी के रूप में नामित किया गया है। सादिक का पूरा नाम जाफर सादिक अब्दुल रहमान है।

तमिल फिल्मों के निर्माता सादिक (36) को पिछले महीने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली लगभग 3,500 किलोग्राम स्यूडोएफेड्रिन की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने फरवरी में दिल्ली के एक गोदाम में छापेमारी के बाद तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था। सादिक को इस मामले का कथित सरगना कहा जा रहा है।

एनसीबी ने कहा है कि तमिल और हिंदी फिल्म वित्त पोषकों एवं कुछ ‘हाई-प्रोफाइल’ लोगों के साथ सादिक के संबंध और ‘राजनीतिक वित्तपोषण’’ के कुछ मामले उसकी जांच के दायरे में हैं।

भाषा सिम्मी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version