होम एजुकेशन आयुष उपायों को लोगों ने कितना अपनाया इसका अध्ययन करने के लिए...

आयुष उपायों को लोगों ने कितना अपनाया इसका अध्ययन करने के लिए मोदी सरकार कॉलेज और विश्वविद्यालयों की चाहती है मदद

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को 'आयुष संजीवनी' एप डाउनलोड करके अध्ययन में भाग लेने के लिए कहा.

कॉलेज छात्रों की प्रतीकात्मक तस्वीर, फाइल फोटो.

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार चाहती है कि शैक्षणिक संस्थान कोविड-19 के लिए आयुष- आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी- प्रोफिलैक्सिस पर एक अध्ययन में भाग लें.

बुधवार को सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को जारी एक ताजा निर्देश में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को ‘आयुष संजीवनी’ एप डाउनलोड करके अध्ययन में भाग लेने के लिए कहा.

यूजीसी सचिव रजनीश जैन द्वारा भेजे एक परिपत्र में लिखा है, ‘आयुष मंत्रालय द्वारा की गई पहलों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए, मोबाइल एप ‘आयुष संजीवनी’ को लोगों से प्रासंगिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विकसित किया गया है. अध्ययन में अधिक लोगों को प्रतिभागियों के रूप में शामिल करने के लिए, यह आवश्यक है कि उच्च शिक्षा संस्थानों को अध्ययन में भाग लेना चाहिए.’

सर्कुलर में लिखा है, ‘संकाय और छात्र समुदाय की भागीदारी अध्ययन के लिए उत्तरदाताओं की संख्या में वृद्धि करेगी और इस तरह निष्कर्षों के आधार पर महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य परिणामों की सुविधा प्रदान करेगी. सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों से अनुरोध है कि वे इस अच्छे काम में सक्रिय रूप से भाग लें और एप को डाउनलोड करें.’


यह भी पढ़ें: दो महीने राज्यों ने अपने बूते लड़ी कोरोना की लड़ाई, बिगड़ी अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र मदद करे: गहलोत


एप्लिकेशन और अनुसंधान

‘आयुष संजीवनी’ मोबाइल एप को आयुष प्रक्रियाओं और जनसंख्या के बीच उपायों की स्वीकृति और उपयोग, और कोविड-19 की रोकथाम पर उनके प्रभाव को जानने के लिए विकसित किया गया है. इसका उद्देश्य पूरे देश में 50 लाख लोगों को इसका उपयोग कराना है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अध्ययन मोदी सरकार द्वारा गठित एक टास्क फोर्स द्वारा किए जा रहे शोध का एक हिस्सा है, जिसमें आयुष मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के शोधकर्ता शामिल हैं.

आम जनता पर अध्ययन के लिए, सरकार आम लोगों को यह जांचने के लिए सर्वेक्षण करेगी कि क्या उन्होंने मार्च में आयुष मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए घरेलू उपचार का उपयोग करने के बारे में जारी की गई सलाह का पालन किया है.


यह भी पढ़ें: ‘रजनीगंधा’ और ‘बातों बातों में’ जैसी फिल्मों से बड़े पर्दे पर मध्यम वर्ग की दुनिया दिखाने वाले बासु चटर्जी नहीं रहे


सलाह में लोगों को तुलसी के पत्तों, अदरक और हल्दी के साथ उबला हुआ पानी पीने के लिए कहा गया था और समय पर सोने, ताजा पकाया भोजन खाने और योग्य प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग का अभ्यास करने को कहा गया था.

यह पहली बार नहीं है कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 से मुकाबला करने में शामिल कर रही है. यूजीसी ने 10 अप्रैल को अपने पिछले नोटिफिकेशन में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा था ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हो सके.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version